Jehanabad : जिले में अब जून माह में होगी होमगार्डों की बहाली

जिले में 5 मई से होने वाला गृहरक्षकों की बहाली अब जून माह में होगा. इसकी जानकारी डीएसपी होमगार्ड प्रभा कुमारी ने दी है.

By MINTU KUMAR | May 4, 2025 10:32 PM
an image

जहानाबाद नगर.

जिले में 5 मई से होने वाला गृहरक्षकों की बहाली अब जून माह में होगा. इसकी जानकारी डीएसपी होमगार्ड प्रभा कुमारी ने दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें दो जिलों का प्रभार है. ऐसे में पहले वे नवादा जिले में होमगार्ड की बहाली कराएंगे. उसके बाद जहानाबाद जिले में होमगार्ड की बहाली कराया जायेगा. ऐसे में संभावना है कि जून महीने में ही जिले में होमगार्ड की बहाली होगा. हालांकि इसके लिए अब तक तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है. मालूम हो कि पहले जिले में 5 मई से ही होमगार्ड की बहाली होना था. पुलिस लाइन में होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ आयोजित कराया जाना था लेकिन अब यह बहाली जून माह में ही होगा. जिले में गृहरक्षकों के 317 पदों के लिए 24090 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए बहाली के लिए दौड़ कई दिनों तक लिये जाने की संभावना है. पहले 18 दिनों तक दौड़ चलने की संभावना जताई गयी थी. पहले दिन 700 अभ्यर्थी बहाली में शामिल होने वाले थे. जबकि दूसरे दिन से प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों को बहाली में शामिल कराने की तैयारी था. जिले में गृहरक्षकों के 317 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए 24090 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है.

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 19160 पुरूष, 4981 महिला तथा दो थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. बहाली के लिए पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. जबकि महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version