Jehanabad : कुपोषण के खिलाफ अभियान में भागीदार बनेगी रेडक्रॉस

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी जिले में कुपोषण के खिलाफ चल रहे अभियान में प्रभावी भूमिका निभाएगी. दरअसल डीएम अलंकृता पांडेय गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गांधी मैदान स्थित रेडक्राॅस परिसर में चेयरमैन डॉ सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रही थीं.

By MINTU KUMAR | May 8, 2025 10:58 PM
an image

जहानाबाद नगर. जिला रेडक्रॉस सोसाइटी जिले में कुपोषण के खिलाफ चल रहे अभियान में प्रभावी भूमिका निभाएगी. दरअसल डीएम अलंकृता पांडेय गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गांधी मैदान स्थित रेडक्राॅस परिसर में चेयरमैन डॉ सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रही थीं. इसके पहले उन्होंने परिसर में परंपरा के अनुसार रेडक्रॉस का झंडाेत्तोलन किया. उसके बाद रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डूनांट के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. डीएम ने रेडक्रॉस की टीम से अपनी सामाजिक उपादेयता को विस्तारित करने के लिए विभिन्न जरूरी मुद्दों पर भी अपने सोशल सर्विस का फोकस मोड़ने काे प्रेरित किया. उन्होंने जिले में कुपोषण के खिलाफ अभियान में रेडक्रॉस की भागीदारी के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका का आह्वान किया. मौके पर उपस्थित चेयरमैन डॉ सत्येन्द्र कुमार, सचिव राजकिशोर प्रसाद, वाइस चेयरमैन इबरार अहमद, संतोष श्रीवास्तव, जेपी चंद्रवंशी, सुनीता कुमारी, प्रह्लाद भारद्वाज, रंजन कुमार तेलपा, रक्तसेवा के अध्यक्ष रजनीश कुमार बिक्कू सरीखे प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने डीएम के उपयोगी सुझाव का व्यापक रूप से स्वागत करते हुए कुपोषण के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनने का निर्णय लिया. डीएम ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर रेडक्रॉस की टीम पोषण को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराए. डीएम ने कहा कि आज कुपोषण समाज की बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है. कुपोषण को लेकर समाज में जागरूकता की कमी से परेशानियों को बल मिल रहा है. डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यकर्ता अपनी गरिमा के अनुसार समाज के जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए सहयोग व सेवा दे सकते हैं. डीएम ने कहा कि पीड़ित मानवता को समाज की संवेदना व सहयोग की जरूरत होती है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस को हर तरह से संरक्षित, संवर्द्धित व जरूरी सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कार्यकर्ताओं से समर्पित होकर जरूरमंदों की सेवा करने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम व उदार लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से जूझ रहे समाज के जरूरतमंदों की मदद में आगे आकर पहल करना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version