जहानाबाद. पिछले 10 मई को ओवरब्रिज के निकट हाइवा और बस के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत और दो दर्जन लोगों के घायल होने के बाद जिला प्रशासन ने ओवरब्रिज के दूसरे लाइन को चालू करने की पहल शुरू की. डीएम अलंकृता पांडेय के आदेश पर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात कर लोदीपुर ओवरब्रिज के दूसरे लोन को अभिलंब चालू करने का अनुरोध किया. इसके बाद इसके दूसरे लेने को चालू करने का आदेश निर्गत किया गया. आदेश निर्गत होने के बाद लोदीपुर ओवरब्रिज के दोनों लेन से गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है. हालांकि इस जगह पर बिजली के ओवरहेड वायर को हटाने का काम चल रहा है जिसके लिए बीच-बीच में कुछ घंटे के लिए गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाता है. उस जगह पर थोड़े-बहुत काम और बचे हैं जो एक-दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन होने लगेगा. हालांकि अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आदेश के बाद दोनों लाइन से वाहनों का परिचालन जारी है. वहीं पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी क्षेत्र में लोदीपुर गांव के निकट बाइपास पर ओवरब्रिज के एक ही लेन चालू रहने से इस जगह पर लगभग प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही थीं. एक अनुमान के मुताबिक अब तक शहरी बाईपास पर लगभग 50 दुर्घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ो लोग घायल हो चुके हैं. जब से पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण हुआ है तब से शहरी बाइपास पर लगभग प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही हैं. एनएच और शहरी बाइपास पर शहर के लोदीपुर गांव के निकट बना ओवरब्रिज का एक ही लेन चालू किया गया था. वैसे तो शहरी क्षेत्र का पूरे बायपास पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन शहरी बाइपास और खासकर ओवरब्रिज के निकास के पास लोदीपुर का क्षेत्र खतरनाक रूप से डेंजर जोन बन चुका था. इस जगह पर एक ही लेन चालू रहने से स्पीड में आ रही गाड़ियां आमने-सामने टकरा जाती हैं. पिछले 10 मई को पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाईपास के लोदीपुर ओवर ब्रिज के निकट बस और हाईवा के बीच चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे जिनमें से कई लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. उसी दिन बाइपास पर एक डीजे वाहन पलट गया जिसमें पांच लोग घायल हो गये थे. जबकि उसके एक दिन बाद 11 मई को अज्ञात वाहन से कुचलकर ओवरब्रिज के समीप एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. 12 मई को मई गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. 17 मई को लोदीपुर से थोड़ी दूर आगे इमलिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी जिसके कारण बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और उसके पति और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले 1 मई को एक ट्रक ने महिला को कुचल डाला था जिसके विरोध में लोगों ने बाइपास को जाम कर दिया था. उसी दिन ऑटो और बाइक के बीच टक्कर में चार लोग घायल हो गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें