घोसी. नगर पंचायत के बैरामसराय गांव के समीप शुक्रवार की संध्या साइकिल पर सवार होकर जा रहे एक छात्र को मोबाइल छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में बेलई गांव के मो असरफ खान ने बताया कि मैं बीए का परीक्षा देकर जहानाबाद से घोसी आये थे और घोसी से अपने साईकिल पर सवार होकर अपने घर बेलई जा रहे थे. उसी दौरान बैरामसराय गांव के समीप पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आया और मेरे हाथ में लिए मोबाइल झपट कर ले लिया और और मुझे साईकिल पर से धकेल दिया जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ा और बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति मेरे मोबाईल लेकर उत्तर दिशा की ओर चला गया. पीड़ित मो असरफ द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें