जहानाबाद. नगर थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता को एसपी विनीत कुमार ने निलंबित कर दिया है. उक्त कार्रवाई नगर थाना कांड सं 463/24 में की गयी है जो वर्ष 2024 के 17 जून को दर्ज हुई थी. एसपी का मानना है कि उक्त हत्या के मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा समय से मामले का निष्पादन नहीं किया गया, जिसकी वजह से अभियुक्त को न्यायालय से लाभ मिला एसपी ने इसे हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता को लापरवाह मानते हुए नगर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में 19 जून से अभी तक करीब एक पखवाड़े में एसपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक एसआइ तीन, एएसआइ एक सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. 15 दिनों के अंदर पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. एसपी का मानना है कि प्रतिकूल आचरण रखने वाले चाहे वह सामान्य व्यक्ति हो या फिर पुलिस कर्मी गलती करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोग दंड के भागी होंगे. जहानाबाद पुलिस किसी भी स्तर के पुलिसकर्मी पदाधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. कामकाज में कोताही बरतने वाले लापरवाह पुलिसकर्मी को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताते चलें कि वर्ष 2024 में नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ पर अरवल से आये बालू लोड हाइवा से शव बरामद किया गया था. उक्त मामले में एसपी ने अनुसंधानकर्ता को लापरवाह मानते हुए दंडात्मक कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें