Jehanabad : टेंपो चालक ने दिखायी ईमानदारी गाड़ी में छुटा मोबाइल यात्री को सौंपा
एक टेंपो चालक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए गाड़ी में यात्री का छुटा मोबाइल उसे सौंप दिया. टेंपो चालक के इस नेक कार्य की शहर में हर तरफ सराहना होती रही.
By MINTU KUMAR | May 18, 2025 10:43 PM
जहानाबाद नगर. एक टेंपो चालक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए गाड़ी में यात्री का छुटा मोबाइल उसे सौंप दिया. टेंपो चालक के इस नेक कार्य की शहर में हर तरफ सराहना होती रही. बताया जाता है कि बस स्टैंड का रहने वाला टेंपो चालक टिंकू कुमार अपनी टेंपो लेकर अरवल से जहानाबाद आ रहा था. अरवल में ही अरवल का रहने वाला पप्पू मिस्त्री नाम का एक यात्री टेंपो पर सवार हुआ. उसके अलावा कुछ अन्य यात्री भी टेंपो पर सवार हुए. अरवल से जहानाबाद आये पप्पू मिस्त्री राजाबाजार में ही टेंपो से उतर गया.
इस दौरान उसका कीमती मोबाइल टेंपो में ही छूट गया. टेंपो चालक गाड़ी लेकर जब बस स्टैंड जा रहा था तभी फिदा हुसैन मोड़ पर फैजल नाम का एक यात्री स्टेशन जाने के लिए टेंपो पर सवार हुआ. जैसे ही वह टेंपो पर बैठा उसकी नजर मोबाइल पर चली गयी. उसने चालक को बताया कि किसी का मोबाइल टेंपो में छूट गया है. टेंपो चालक ने कहा कि वह बस स्टैंड स्थित पार्किंग में मोबाइल को जमा करा देगा ताकि जिसका मोबाइल होगा, वह आकर ले जायेगा लेकिन यात्री ने कहा कि नाका नं 01 पर पुलिस को मोबाइल सौंप दिया जाये. दोनों नाका नं 01 पर पहुंचे तथा वहां मौजूद पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए मोबाइल सौंप दिया. इसी दौरान मोबाइल की तलाश करते पप्पू मिस्त्री भी वहां पहुंच गया. यात्री पर नजर पड़ते ही चालक ने बताया कि इसी यात्री का मोबाइल छूटा है जिसके बाद यात्री को उसका मोबाइल मिल गया. टेंपो चालक द्वारा यात्री को मोबाइल सौंपे जाने की चर्चा हर तरफ होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .