Jehanabad : नंदनबिगहा गांव में ढाई लाख की संपत्ति की चोरी

नंदनबिगहा गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने गांव के निवासी चंद्रशेखर गराई के घर को निशाना बनाते हुए ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.

By MINTU KUMAR | May 19, 2025 10:46 PM
an image

हुलासगंज. नंदनबिगहा गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने गांव के निवासी चंद्रशेखर गराई के घर को निशाना बनाते हुए ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चंद्रशेखर गराई ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे चोर मकान के पीछे की ओर से घर में घुसे, उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. करीब दो बजे रात उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, जिससे परिवार के सदस्य सकते में आ गये. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version