Jehanabad : नहीं है डंपिंग जोन, जहां-तहां फेंक रहे कचरा

नगर परिषद क्षेत्र से उठाये जाने वाले कूड़े को डंप करने के लिए नगर परिषद के अधीन फिलहाल कोई कार्यरत डंपिंग जोन नहीं है जिसके कारण शहरी क्षेत्र से निकलने वाला कूड़ा जहां-तहां सड़क किनारे डंप किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | June 8, 2025 10:25 PM
feature

जहानाबाद. नगर परिषद क्षेत्र से उठाये जाने वाले कूड़े को डंप करने के लिए नगर परिषद के अधीन फिलहाल कोई कार्यरत डंपिंग जोन नहीं है जिसके कारण शहरी क्षेत्र से निकलने वाला कूड़ा जहां-तहां सड़क किनारे डंप किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नगर परिषद को 4.7 एकड़ जमीन डंपिंग जोन के लिए उपलब्ध करायी थी. यह जमीन जहानाबाद घोसी पथ पर गोलकपुर के निकट है. जमीन उपलब्ध कराये जाने के एक साल के बाद भी उक्त डंपिंग जोन में शहर से निकलने वाला कूड़ा नहीं फेंका जाता है. बल्कि शहरी क्षेत्र से निकलने वाला कूड़ा नगर परिषद के द्वारा कभी साईं मंदिर के पास की खाली जमीन में तो कभी और इरकी ग्रिड से आगे और कभी दोरुखिया के पास बाईपास से आगे डंप किया जाता है. इससे पहले शहर के बभना के निकट एनएच के किनारे भागीरथ बीघा के पास पूरे शहर का कूड़ा डंप किया जाता था किंतु वहां के आसपास के लोगों के भारी विरोध के बाद वहां कूड़े की डंपिंग बंद कर दी गई बावजूद वहां पर पहले से फेके गए कूड़े का ढेर अभी भी पड़ा है जिसे नहीं हटाया गया है. वर्षों से जो कूड़ा उस जगह पर डंप हुआ है उसकी बदबू और प्रदूषण से आसपास के लोग अभी भी परेशान हैं. घनी आबादी के बीच वर्षों से पूरे शहर का कूड़ा डंप किये जाने और वहां लगे कूड़े के ढेर से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version