जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के पंचमहला मुहल्ले में किरायेदार ने मकान मालिक के फ्लैट का ताला तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. इस मामले में मकान मालिक द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत किया गया है. पंचमहला निवासी मकान मालिक सुधीर कुमार ने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि उसने अपने मकान के एक फ्लैट को 13 मई को किराये पर लगाया था. किरायेदार के रूप में निशु कुमारी, उसकी मां रेणु देवी तथा भाई धीरज कुमार उसके मकान में रह रहे थे, वह व्यवसाय के सिलसिले में हमेशा पटना में रहता है. 17 मई को उसके फ्लैट का ताला तोड़कर करीब आठ लाख रुपये का गहना तथा चार जगह की जमीन के कागजात की चोरी कर ली गया है. जब वह जहानाबाद पहुंचकर किरायेदार से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि वह कुछ नहीं जानती है. जबकि किरायेदार की मां तथा भाई दोनों फरार हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें