काको. बिजली ट्रांसफाॅर्मर चोरी करने वाली गैंग क्षेत्र में काफी सक्रिय है. गिरोह बीते एक हफ्ते के अंदर काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव से दो ट्रांसफाॅर्मर की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. मामले में ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व गांव के बाधार में किसानों के खेत के पटवन के लिये लगे ट्रांसफाॅर्मर की चोरी कर ली गयी थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस तथा बिजली विभाग को दी थी. हालांकि अभी तक उस ट्रांसफाॅर्मर की चोरी की वारदात का खुलासा हुआ नहीं कि रविवार की रात चोरों ने फिर से गांव के बधार में लगे एक सबमर्सिबल की पाइप को क्षतिग्रस्त कर एक अन्य ट्रांसफाॅर्मर को निशाना बनाया तथा उसे पोल से नीचे गिराकर खोल कर उसमें लगे सारे ताम्बे के क्वायल तथा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी का पता ग्रामीणों को तब लगा ज़ब वे सुबह बधार की ओर गये तो ट्रांसफाॅर्मर को पोल से गिरा पाया. मामले में ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए बताया कि अब चंद दिनों में धान की खेतीबाड़ी का समय आ चला है. वहीं ट्रांसफाॅर्मर की चोरी कर लिये जाने से किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा. अगर जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया गया, तो किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन परती रह जाने की संभावना बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें