जहानाबाद नगर. पटना-गया-डोभी एनएच 22 का विधिवत उद्घाटन बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है. फोर लेन सड़क बन जाने से यात्री अब कम समय में अपने स्थान तक पहुंच जाते हैं. अब पटना से गया तक का सफर करीब दो घंटे में पूरा हो रहा है. सड़क की स्थिति में सुधार से यात्रियों को काफी आराम महसूस हो रहा है. हालांकि, फोर लेन सड़क उद्घाटन के बाद अब इस सड़क पर स्थित दोनों टोल प्लाजा का भी उद्घाटन किया गया है. इससे अब इस सड़क से यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को किराया भी चुकाना पड़ेगा. 1 जून को जहानाबाद स्थित टोल प्लाजा और बोधगया स्थित टोल प्लाजा की शुरुआत कर दी गयी है. एनएच 22 पर टोल प्लाजा का काम शुरू हो गया है, जिसमें सभी लेन में फास्ट टैग सिस्टम लगा हुआ है. इससे ऑटोमेटिक ही टॉल कलेक्ट हो जायेगा. इसके साथ एक कैश बूथ भी रखा गया है. जानकारी के अनुसार जिन वाहनों में फास्ट टैग नहीं लगा हुआ होगा, उन वाहनों से दोगुना किराया वसूला जायेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि जो गांव टॉल प्लाजा से आसपास हैं, उन गांव के लोगों की निजी गैर व्यावसायिक गाड़ियों के लिए मासिक पास बनाया जायेगा, जिसका शुल्क 350 रुपये होगा. इसका दायरा टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर तक होगा. इस टोल की जिम्मेदारी एसएस मल्टी प्राइवेट लिमिटेड को मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें