जहानाबाद/गोपालगंज . खुशियों से भरे पल उस समय मातम में बदल गये, जब शनिवार रात दिघवा-दुबौली गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार और खड़े ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. यह दर्दनाक हादसा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब पूरा परिवार दिल्ली से लौटकर गया जा रहा था. मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के सरमा गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा (35 वर्ष) और शकुराबाद थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव निवासी 13 माह के मासूम चेतन नारायण के रूप में हुई है. हादसे में नंदकिशोर की सास मंजू देवी (50), पत्नी कोमल कुमारी (25) और साली आकांक्षा कुमारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गयीं. तीनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. परिजनों के अनुसार, पूरा परिवार दिल्ली के एम्स में भर्ती रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था. पडरौना में एक रात रुकने के बाद कार से गया जिले के लिए रवाना हुए थे. कार चला रहे सोनू शर्मा को सोमवार को अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होना था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. हादसा उस वक्त हुआ जब दिघवा-दुबौली के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी कार जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये. मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक सोनू शर्मा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस में पदस्थ गौरव राज अस्पताल पहुंचे. मृत बच्चा उनका बेटा था और सोनू शर्मा उनके साढ़ू. गौरव ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी, साली और सास घायल हुई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह अवैध रूप से सड़क पर खड़ा ट्रक था. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें