Jehanabad : हाइवा व बाइक की टक्कर में दाे युवकों की गयी जान

अरवल-जहानाबाद एनएच-33 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव के समीप बीती रात हाइवा व अपाची बाइक के बीच हुई आमने-सामने के टक्कर में दो युवक की मौके पर मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | May 9, 2025 11:16 PM
an image

रतनी

. अरवल-जहानाबाद एनएच-33 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव के समीप बीती रात हाइवा व अपाची बाइक के बीच हुई आमने-सामने के टक्कर में दो युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेहटा थाना क्षेत्र के बालाबिगहा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार (18 वर्ष), रामप्रवेश यादव के पुत्र भोला कुमार (20 वर्ष) व रंजन कुमार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के मानिकपुर कोठिया गांव में बारात जाने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही कसवां गांव के समीप पहुंचे, हाइवा ट्रक से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित हो गया और आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गया. टक्कर इतना जोरदार हुआ कि तीनों लोग सड़क के किनारे फेंका गया. हालांकि टक्कर होते ही राहगीर की नजर पड़ गयी और इसकी सूचना 112 की पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पाकर 112 की पुलिस स्थानीय लोग के सहयोग से तीनो लोगों को सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने मिंटू कुमार व भोला कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल रंजन कुमार को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसका भी हालत नाजुक बना हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग जो बारात में शामिल होने जा रहे थे. वह भी सदर अस्पताल पहुंच गये. वहीं इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था. इधर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर झुनाठी पिकेट पर ले गयी. वहीं मौका मिलते ही हाईवा चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. संवाद प्रेषण तक आवेदन नहीं दिया गया है, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि हाइवा व बाइक के टक्कर में दो की मौत हुई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version