जहानाबाद सदर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा राशि लेने के बाद भी जो भी लाभुक समय पर आवास का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जायेगी. उसके लिए बीडीओ द्वारा सूची तैयार की गयी है तथा सभी पंचायत सचिवों को लाभुक से मिलकर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, इसके बावजूद भी कई ऐसे लाभुक हैं जो राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 403 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र मिला था जिसमें 174 लाभुक आवास निर्माण का काम पूरा कर लिए हैं. 174 लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि तृतीय किस्त भी निर्गत कर दिया गया है व 340 लोगों को द्वितीय किस्त निर्गत किया गया है तथा आवास निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. जबकि 63 ऐसे लोग हैं जो राशि लेने के बाद भी अभी तक आवास निर्माण का काम शुरू नहीं कर सके हैं. इन लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नोटिस भेज कर आवास निर्माण का काम शुरू करने का निर्देश भी दिया गया था फिर भी अभी तक शुरू नहीं किया गया. आवास निर्माण में बरत रहे शिथिलता : सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है जिनका अभी तक पक्का आवास नहीं बन सका है तथा बीपीएल सूची में शामिल हैं. उसके लिए पंचायत सचिव द्वारा सर्वे किया जाता है. सर्वे के बाद बीडीओ आवास योजना के तहत उन्हें आवास देने के लिए विकास आयुक्त के पास फाइल भेजते हैं. इसके बाद उन लोगों को आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिलती है. स्वीकृति मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लाभुक को प्रथम किस्त के तहत 45 हजार रूपये दी जाती है. उसके बाद द्वितीय किस्त में भी 45 हजार रुपये दी जाती है तथा तृतीय किस्त में 30 हजार रुपये दिया जाता है लेकिन सदर प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 63 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें प्रथम किस्त तो उनके खाता पर भेज दी गई है लेकिन अभी तक आवास निर्माण का काम शुरू भी नहीं किए हैं, जिसकी वजह से उन्हें द्वितीय किस्त भी नहीं मिला है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें