Jehanabad : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 95 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में विशेष कैंप का आयोजन कर 95 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की गयी.

By MINTU KUMAR | June 21, 2025 10:55 PM
feature

कलेर . प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में विशेष कैंप का आयोजन कर 95 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की गयी. मालूम हो कि जच्चा बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है. इसी को लेकर प्रत्येक माह के 9,15, एवं 21 तारीख को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है. गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य के देखभाल के लिए महिलाएं भी जागरूक दिखने लगी है.जिससे काफी संख्या में महिलाएं जाकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा, डॉ प्रियंका रानी, एवं इनके सहयोगी जीएनएम, एएनएम अनुपमा कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंध करने का प्रयास किया गया़ इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल, पौष्टिक आहार सहित दवा का भी वितरण किया गया. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने एएनसी कैंप का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version