जहानाबाद
. जिले की पुलिस को कई कांडों में फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार अपराधी शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा का रहने वाला नथुन यादव का पुत्र अरुण यादव बताया जाता है, जिस पर मारपीट, लूट, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से दी गयी जानकारी में बताया गया कि फिलहाल अपराधी की गिरफ्तारी फरवरी माह में शकुराबाद थाने में दर्ज एक अपराधी कांड में हुई है जिसे एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंधुबिगहा का रहने वाला अपराधी घर आया हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी पर अकेले शकुराबाद थाने में वर्ष 2004 से ही अभी तक कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अधिकांश मामले आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस ने अरुण की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है