Jehanabad : रोहिणी नक्षत्र बीत जाने के बाद भी मुख्य सोन नहर में नहीं आया पानी

किसानों के लिए धान का बिचड़ा डालने का मुख्य समय रोहिणी नक्षत्र भी समाप्त हो चुका है परंतु मुख्य सोन नहर पटना खगौल का पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया,

By MINTU KUMAR | June 8, 2025 10:15 PM
feature

कलेर. किसानों के लिए धान का बिचड़ा डालने का मुख्य समय रोहिणी नक्षत्र भी समाप्त हो चुका है परंतु मुख्य सोन नहर पटना खगौल का पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया, जिसके चलते जेठ महीने में क्षेत्र के सभी आहार तालाब सूखे हुए हैं. उधर रोहिणी नक्षत्र भी समाप्त हो गया है और नहरों में पानी नहीं आने से किसान धान के बिचड़े डालने को लेकर परेशान नजर आने लगे हैं. किसानों का कहना है कि रोहिणी नक्षत्र 15 दिनों का होता है और हम लोगों को धान का बिचड़ा डालने का उपयुक्त समय यही होता है इस समय जो बीज तैयार होता है, उसमें कीड़े मकोड़े कम लगते हैं, धान पुष्ट होता है एवं धान का उपज ज्यादा होता है किसानों के लिए यह नक्षत्र बेहतर होता है. वैसे में पानी उपलब्ध होना महत्वपूर्ण है. पहलेजा पंचायत के किसान एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में बीज बोने का काम 25 प्रतिशत भी किसान नहीं कर पायें मृगडाह में सबसे अधिक बीज बोया जाता है फिर इसके बाद आद्रा नक्षत्र में धान का बीज बोने का काम पूरा कर लिया जाता है. पानी की जरूरत इस समय किसानों को ज्यादा होती है.

मुख्य सोन नहर कैनाल इंद्रपुरी बाराज से अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है. अभी किसानों को कृषि कार्य के लिए पानी की काफी जरूरत है. वहीं क्षेत्र के अन्य किसानों ने बताया कि दर्जनों गांव के सैकड़ो किसानों के खेतों में अभी तक दरार दिख रहा है. उधर नहरों में पानी नहीं आने से क्षेत्र के सभी आहार तालाब सूखे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version