Jehanabad : जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत

जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार का आगमन सोमवार को जिला न्यायालय में हुआ.

By MINTU KUMAR | May 19, 2025 10:56 PM
an image

जहानाबाद नगर. जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार का आगमन सोमवार को जिला न्यायालय में हुआ. इस अवसर पर उन्होंने विधिक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया. अध्यक्ष के स्वागत में जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता शारदानंद कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता महेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अरविंद दास, राजकुमार, अमरनाथ, अजीत कुमार, विनय कुमार, प्रकाश चंद एवं अंजुमन मेहता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया. अपने संबोधन में डॉ आनंद ने कहा कि चूंकि यह चुनावी वर्ष है, ऐसे में सभी अधिवक्ता एकमत होकर जदयू के पक्ष में कार्य करें एवं विधि प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूत बनाएं. उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर सीएम के समक्ष अपनी बात रखने की भी बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version