रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद-कुर्था मुख्य मार्ग स्थित कंसुआ मोड़ के समीप शनिवार की सुबह एक युवक ने बैंक से पैसे निकालकर जाते समय 45 हजार रुपये लूट लिए जाने की सूचना थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां युवक कंसुआ गांव निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि पीएनबी बैंक के एटीएम से मैंने 40 हजार रुपये की निकासी की तथा मेरे पास पांच हजार रुपये पहले से था टोटल 45 हजार रुपये लेकर मैं बैंक से अपने घर कंसुआ जा रहा था, तभी बैंक से ही एक बाइक पर सवार तीन युवक मेरा पीछा करने लगे और जैसे ही मैं कंसुआ मोड़ पर पहुंचा, उक्त लुटेरों ने मेरे को रोक कर पॉकेट में रखे 45 हजार रुपये पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिए और कुर्था की ओर भाग निकले. हालांकि घटना की छानबीन के दौरान थानाध्यक्ष को कुछ शंका हुआ. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को शंका हुई कि जब उसने एटीएम से पैसा निकाला है तो फिर 40 हजार रुपये कैसे निकल गयी. एटीएम से एक बार में 40 हजार रुपये नहीं निकाली जा सकती है. उन्होंने इसकी जांच जब बैंक से की तो उसके बैंक से बीते दो दिनों में एक भी ट्रांजैक्शन पुलिस ने नहीं पाया जो भी ट्रांजैक्शन हुआ था, वह गेम पर ट्रांजैक्शन था, इसके बाद उक्त युवक पर शक हुआ और पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मैं गेम खेलता था. गेम खेलने के दौरान मैंने हार गया. उसी में मेरा पैसा डूब गया है, जिसके कारण मैं लूट का षड्यंत्र रचा, ताकि परिवार को बता सकूं कि मेरे साथ लूट हो गयी है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि लूट की घटना झूठा निकला. गेम में हारने के बाद झूठा षड्यंत्र रच कर पुलिस को गुमराह करते रहा. हालांकि कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने कबूल किया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई है, तब जाकर पुलिस चैन की सांस ली.
संबंधित खबर
और खबरें