रतनी. सलेमपुर गांव में बीते 29 मई की देर शाम मोटरसाइकिल के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल महिला को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. हालांकि महिला की स्थिति नाजुक रहने के कारण जहानाबाद से भी विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान गत एक जून को उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृत महिला के पुत्र नवनीत कुमार पिता सुरेंद्र शर्मा के द्वारा पीएमसीएच में दिये गये फर्दबयान के आलोक में बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें