Jehanabad : संवाद में अपने अधिकारों और जरूरतों को साझा कर रहीं महिलाएं

जीविका बीपीएम के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बौरी और तीर्रा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, सामाजिक समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना रहा. यह आयोजन जीविका द्वारा गठित ग्राम संगठनों के सहयोग से किया गया

By MINTU KUMAR | May 6, 2025 11:10 PM
an image

हुलासगंज/करपी . जीविका बीपीएम के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बौरी और तीर्रा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, सामाजिक समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना रहा. यह आयोजन जीविका द्वारा गठित ग्राम संगठनों के सहयोग से किया गया, जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जीविका कर्मी तथा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं. कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था. कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऑडियो-वीडियो क्लिप के माध्यम से दी गयी. इसके अलावा, उन महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है, जिससे अन्य महिलाएं भी जागरूक और प्रेरित हुईं. कार्यक्रम में महिला शिक्षा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां वे अपनी समस्याएं साझा कर सकीं और समाधान की दिशा में कदम उठा सकीं. जीविका बीपीएम ने जानकारी दी कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण महिलाएं जागरूक होकर समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें. वहीं करपी में महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपने अधिकारों और जरूरतों को साझा कर रही हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही हैं. यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अनवरत रूप से चल रही महिला संवाद कार्यक्रम से महिलाएं काफी आशान्वित हैं, अरवल जिला की महिलाएं, महिला संवाद कार्यक्रम,जो प्रत्येक दिन दो पालियों में प्रत्येक प्रखंड में आयोजित की जा रही में एकत्रित हो रही है. संवाद रथ में चलायी जा रही विडियो को गौर से देख और सुन रही है, लीफ्लेट्स के माध्यम से बिहार में चल रही योजनाओं की जानकारी ले रही है और जहां कमी है उसको सरकार के सामने लाने की अथक प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री का सन्देश पत्र भी उन्हें मिला है,

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version