करपी. रोहाई पंचायत अंतर्गत कोहडौल गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी अपनी आकांक्षाओं और सुझावों को रखा. संवाद में उपस्थित महिलाओं ने गांव में छात्रों को पढ़ाई हेतु लाइब्रेरी खोलने की मांग के साथ-साथ नाली एवं नालों की मरम्मत तथा विद्यालय खोलने की मांग रखी. उल्लेखनीय है कि जिला में चल रही महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए अपनी अपेक्षाओं समस्याओं सुझाव एवं सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभ एवं सफलताओं को व्यक्त करने का एक बहुत बड़ा मंच है. अरवल जिला में यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों के 8 ग्राम संगठनों में आयोजित किए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें