जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन तथा कोर्ट हॉल्ट के बीच विशुनगंज मुहल्ले के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है. सदर अस्पताल में घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल युवक ट्रेन के गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें