पीएम ने विश्व में देश का बढ़ाया सम्मान, भारत को बनाया आत्मनिर्भर : ललन सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 मई को बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर जारी है.

By AMLESH PRASAD | May 28, 2025 11:04 PM
an image

अरवल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 मई को बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को अरवल इंडोर स्टेडियम में भी एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह एवं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत सामूहिक द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया. एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में दो दिग्गज नेता आ रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. उन्होंने मगही में लोगों से निहोरा करते हुए कहा कि दोनों नेता के सम्मान में बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में अरवल से सब के भारी संख्या में चले ला हई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व भर में देश का सम्मान बढ़ाया है, भारत को आत्मनिर्भर बनाया है. आज दुनिया में हिन्दुस्तान सिर उठा कर खड़ा होता है. रक्षा के क्षेत्र में जो आत्मनिर्भर बनाया, उसका परिणाम आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा. आज हमारा देश जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं. कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ बिहार की दिशा ओर दशा और भी चुस्त दुरुस्त करने आ रहे हैं. वहीं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने वहां उपस्थित कर्मठ कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है, स्वाभिमान है, अभिमान है अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके कुशल नेतृत्व पर. उन्होंने सेना के साथ मिलकर जो रणनीति बनायी, सेना को खुली छूट दी, सेना को कहा समय आप तय कीजिए, जगह आप तय कीजिए हम चाहते हैं, जनता चाहती है देश से आतंकवाद खत्म हो, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला हुआ. इससे आतंकवादियों के अलावा एक भी व्यक्ति पर कोई खरोच नहीं आया. इतना सटीक रणनीति कोई नेता बना सकता है तो वह हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में हो रहे विकास की रफ्तार में गति देने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार में बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें देखने-सुनने के लिए पूरा शाहाबाद के साथ साथ मगध की धरती अरवल से जनसैलाब उमड़ेगा. लाखों की संख्या में लोग बिक्रमगंज पहुंचे. यही आग्रह निवेदन और आमंत्रण देने के लिए आये हैं. वहीं प्रभारी मंत्री हरि सहनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की दिशा में अग्रसर है. अरवल में एनडीए कार्यकर्ताओ के साथ लगातार मैं समन्वय में हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अरवल के लोग अधिकाधिक संख्या में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए उपस्थित होंगे. एनडीए के इस बैठक में जदयू के पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील, जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव, हम जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, रालोमो जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो रामकिशोर सिंह, प्रदेश परिषद सदस्य संजय कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक कन्हैया सिंह, जदयू नेता जितेन्द्र पटेल, अमृत राज उपाध्याय, शंकर सहनी सहित सैंकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version