Jehanabad : बिहार बंद की सफलता को लेकर महागठबंधन ने निकाला जुलूस

आज बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम मुख्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने बिहार बंद की सफलता को लेकर मशाल जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने किया.

By MINTU KUMAR | July 8, 2025 11:17 PM
feature

अरवल

. आज बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम मुख्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने बिहार बंद की सफलता को लेकर मशाल जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने किया. इस दौरान सदर प्रखंड परिसर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से मशाल जुलूस निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए महावीर चौक पर जाकर समापन किया गया. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने वोट बंदी के खिलाफ 9 जुलाई को बिहार बंद की सफलता के लिए लोगों से अपील की. इसके खिलाफ महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के आह्वान पर 9 जुलाई को पूरा बिहार बंद करने का आवाह्न किया गया है. इस अवसर पर भाजपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, कांग्रेस के उपाध्यक्ष निषाद अख्तर अंसारी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत शर्मा उर्फ टुन्ना, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार यादव, राजद वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव, पार्षद नुरैन जौहर, उमेश यादव, माले नेता शोएब सहित कई नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version