रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान रंजन दास की पत्नी रिंकी कुमारी (32 वर्ष) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि रंजन दास ने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली. शुक्रवार सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो ग्रामीणों को संदेह हुआ. घर में जाकर देखा तो रिंकी कुमारी मृत अवस्था में पड़ी थी. इसके बाद स्थानीय थाना और मायके पक्ष को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही परसबिगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर रिंकी कुमारी के मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के पांच बच्चे हैं और पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें