jehanabad news : बिहार पुलिस के 40 जवानों की करायी गयी मेडिकल जांच

jehanabad news : सदर अस्पताल जहानाबाद में शुक्रवार को बिहार पुलिस के 40 जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी

By SHAILESH KUMAR | June 6, 2025 11:06 PM
feature

जहानाबाद. सदर अस्पताल जहानाबाद में शुक्रवार को बिहार पुलिस के 40 जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी. ये सभी जवान नयी ज्वाइनिंग वाले हैं, जिनकी पोस्टिंग जहानाबाद जिले में हुई है. बिहार पुलिस द्वारा जहानाबाद जिले को 185 नये पुलिस के जवान दिये गये हैं जिनमें से शुक्रवार को 40 जवानों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इनमें 38 महिला जवान, जबकि दो पुरुष जवान शामिल हैं. आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के इंस्पेक्टर उदय कुमार पुलिस के सभी जवानों को जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिसिन के डॉ रणधीर कुमार, सर्जन डॉ रमेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय शर्मा, आंख रोग विशेषज्ञ गोपाल कुमार और डॉ संजू कुमारी ने जांच की. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कार्यालय के सहायक सत्येंद्र कुमार ने समन्वय स्थापित कर जवानों की जांच करायी. अन्य जवानों की मेडिकल जांच संभवत: सोमवार को करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version