कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक टेंट हाउस की दुकान में अचानक आग लग गयी, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. हालांकि अगलगी की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार मखदुमपुर गांव निवासी कमलेश यादव जो गांव में ही टेंट हाउस की दुकान चलाते थे. शादी समारोह के बाद टेंट हाउस के सारा सामान दुकान में रखा था, तभी अचानक आग लग गई जिसमें टेंट हाउस में रखें 20 पीस पंखा, चार डीजे मशीन, पांच साउंड बॉक्स, एक पीस पंखा बनाने का मशीन, पांच किलो बिजली तार, सजावट फूल, सजावट का कपड़ा, दर्जनों फाइबर कुर्सी, फाइबर पिलर व लगभग 10 हजार रुपये का किराने का सामान टेंट हाउस में रखा हुआ था, वह जलकर पूरी तरह से राख हो गया. हालांकि मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम ने जाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो समय पर अग्निशमन विभाग अगर नहीं आती तो आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई घरों को आगोश में ले लेता.
संबंधित खबर
और खबरें