20 व 21 जून को किया जायेगा मॉक पोल का आयोजन

इस अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इवीएम की स्थिति, सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण तथा व्यवस्था के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 19, 2025 10:45 PM
feature

जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं विश्वसनीय संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में जहानाबाद जिले में इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया. इस अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इवीएम की स्थिति, सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण तथा व्यवस्था के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में कुल 1697 बैलट यूनिट हैं, जिनमें से 1681 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. कुल 1411 कंट्रोल यूनिट में से 1326 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. कुल 1541 वीवीपैट में से 1513 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. जांच के क्रम में जो मशीनें तकनीकी रूप से खराब पायी गयी, उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित एजेंसी को मरम्मती के लिए वापस भेज दिया जायेगा. इस प्रकार 09 जून से प्रारंभ हुआ यह एफएलसी कार्यक्रम विधिवत संपन्न हो गया. एफएलसी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया. इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए एफएलसी के नोडल पर्यवेक्षक विनय कुमार सिंह (अपर समाहर्ता, विभागीय जांच) द्वारा बताया गया कि अब आगामी 20 एवं 21 जून को मॉक पोल का आयोजन किया जायेगा. मॉक पोल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चयनित मशीनों पर ही मतदान किया जायेगा. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस संदर्भ में अनुरोध पत्र पूर्व से भेजा जा चुका है. मॉक पोल के अंतर्गत उपलब्ध कुल मशीनों में से 5% मशीनों पर मत डाले जायेंगे, जिनमें 2% मशीनों पर 1000 मत,1% मशीनों पर 1200 मत, तथा शेष 2% मशीनों पर 500 मत डाले जायेंगे. वैधानिक उपस्थिति में बसपा, भाकपा, जदयू, लोजपा, राजद सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मॉक पोल की तैयारी पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाये, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास एवं निष्पक्षता की स्थापना हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version