Jehanabad : घर में घुसकर चोरी का प्रयास, गृहस्वामी के जागने पर भागा
नगर थाना क्षेत्र के वभना में बीती रात घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गृहस्वामी आहट पाकर जागा तो देखा कि गांव का ही एक युवक है जो भाग रहा है. इस संदर्भ में धन देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
By MINTU KUMAR | July 21, 2025 11:00 PM
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना में बीती रात घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गृहस्वामी आहट पाकर जागा तो देखा कि गांव का ही एक युवक है जो भाग रहा है. इस संदर्भ में धन देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 19 जुलाई की रात मैं अपने घर में सो रही थी. इसी बीच घर की सीढ़ी पर किसी व्यक्ति के चलने की आहट सुनाई दी. नींद खुली तो देखा कि मेरे घर में चोरी की नीयत से एक आदमी प्रवेश कर गया है. मुझे देखते ही वह भागने लगा जिसमें आसपास के लोगों के सहयोग से तथा मेरे द्वारा भी पहचान किया गया जिसकी पहचान गांव के ही चंदन कुमार के रूप में की गयी है. सूचक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति मेरे घर में पूर्व में भी दो बार चोरी का प्रयास कर चुका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .