मखदुमपुर.
वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में सावन के दूसरे रविवार को 20 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया. बता दें कि श्रद्धालु वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे.
वहीं रविवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका के हथियाबोर, पातालगंगा एवं बावन सीढ़ियां इलाके में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और कतार में खड़े होकर अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. मौके पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. वहीं मंदिर को बैरिकेडिंग की गई है. श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, मेडिकल सुविधा, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग इत्यादि की सुविधा की गयी है. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा बोल बम, हर हर महादेव की जयघोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है