खरौंध रेलवे पुल को जलाकर पुलिस पर फायरिंग करनेवाले नक्सली गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ और अरवल जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 15, 2025 10:53 PM
an image

पटना. बिहार एसटीएफ और अरवल जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में नवादा जिले के दो और औरंगाबाद जिले का एक वांछित नक्सली शामिल है. तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और प्रतिबंधित संगठन से जुड़ाव जैसे कई गंभीर आरोप हैं.एसटीएफ के अनुसार, नवादा के वांछित नक्सली इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज पप्पू (साकिन- रामलगन बीघा, थाना परासी, जिला अरवल) और संतोष चौधरी (साकिन- परशुरामपुर, थाना परासी, जिला अरवल) को सिरदला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में भादवि की कई धाराओं के साथ-साथ यूएपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. वर्ष 2016 में इन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को जला दिया था और पुलिस पर फायरिंग की थी. इनके खिलाफ नवादा जिले के विभिन्न थानों में कई नक्सली मामले दर्ज हैं. वहीं, औरंगाबाद जिले का वांछित नक्सली वीरेंद्र सिंह भोक्ता उर्फ घूना उर्फ जोकर (पिता- स्व. भोला सिंह भोक्ता, साकिन-मोहरॉव, थाना लूटुआ, जिला गया) को मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इसके विरुद्ध मदनपुर थाना कांड संख्या 303/21 यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वर्ष 2017 में आमस थाना क्षेत्र स्थित एक सोलर प्लांट को आग के हवाले करने की घटना में इसकी संलिप्तता सामने आयी थी. इस पर गया और औरंगाबाद के कई थानों में भी नक्सली वारदातों के मामले दर्ज हैं. एसटीएफ ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य साथियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version