जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के सुरंगापुर में घर में परिजन सोते रहे और नवविवाहिता गहना व बाइक लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. इस संदर्भ में कल्पा थाना क्षेत्र के देवसी-खंधा के रहने वाले राजेंद्र विंद स्थानीय थाने में पुत्रवधू के गैर युवक के साथ फरार होने की शिकायत दर्ज की है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरे पुत्र रोहित कुमार की शादी वर्ष 2025 के मई माह में हिंदू रीति-रिवाज से पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत रमजानीचक सन्नी विंद के पुत्री अंशु कुमारी के साथ हुई थी. 10 जुलाई की रात में सभी परिवार सोया हुआ था. रात में गैर लड़का के साथ बाइक जो मेरे पुत्र के नाम से था व लाखों रुपये का गहना लेकर फरार हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें