बिहार के जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा समेत 6 जवान घायल

Bihar News: जहानाबाद के तुरकौल गांव में महिला JE से छेड़खानी के आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. हमले में दो दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि हमलावरों में झारखंड पुलिस का एक जवान भी शामिल था.

By Abhinandan Pandey | May 29, 2025 4:13 PM
an image

Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के तुरकौल गांव में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब महिला जूनियर इंजीनियर (JE) से छेड़खानी के मामले में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो सब-इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावरों में झारखंड पुलिस का एक जवान भी शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना की शुरुआत 24 मई को हुई थी, जब लघु सिंचाई विभाग की महिला जेई पल्लवी कुमारी सरकारी काम के सिलसिले में तुरकौल गांव गई थीं. वहां नहर परियोजना की जांच के दौरान गांव के अनिल सिंह का बेटा गौरी शंकर सिंह उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा और उनका मोबाइल भी छीन लिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था.

झारखंड पुलिस में कार्यरत जवान भी दिया ग्रामीणों का साथ

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू किया. गुरुवार को जब पुलिस टीम गांव पहुंची तो वहां स्थिति बिगड़ गई. आरोपी गौरी शंकर सिंह के परिजनों ने पुलिस का विरोध किया और इस दौरान झारखंड पुलिस में कार्यरत जवान नरेंद्र सिंह ने भी पुलिस टीम का विरोध करते हुए ग्रामीणों का साथ दिया.

हमले में घायल हुईं महिला दारोगा

देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई और पुलिस पर पथराव और मारपीट शुरू हो गई. हमले में महिला दारोगा ब्यूटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. अन्य घायल पुलिसकर्मियों में बबलू सिंह, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रविशंकर कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

झारखंड पुलिस का जवान गिरफ्तार, छापेमारी जारी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस के जवान नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी गौरी शंकर सिंह फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, JDU के दो बड़े नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version