Jehanabad : अपहृत बच्चे की बरामदगी को लेकर लोगों ने मानिकपुर थाने का किया घेराव

मानिकपुर थाना क्षेत्र के पिरही गांव के अपहृत बच्चे की बरामदगी को लेकर सोमवार की अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने मानिकपुर थाने का घेराव कर लिया और बच्चे की बरामदगी की मांग कर रहे थे.

By MINTU KUMAR | July 21, 2025 11:22 PM
an image

कुर्था

. मानिकपुर थाना क्षेत्र के पिरही गांव के अपहृत बच्चे की बरामदगी को लेकर सोमवार की अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने मानिकपुर थाने का घेराव कर लिया और बच्चे की बरामदगी की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग मानिकपुर बाजार में जगह-जगह टायर जलाकर कुर्था-गया मुख्य मार्ग को घंटों अवरूद्ध कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के निवासी शिव पासवान के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार जो मानिकपुर के अनुज पासवान के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के साथ जलावन चुनने गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता होने लगी, जिसके बाद बच्चे का दोस्त छोटू कुमार घर वापस आ गया लेकिन करण कुमार वापस नहीं आया तो परिजनों ने बच्चे के दोस्त से उसके बारे में कारण जानना चाहा. परिजनों ने बताया कि करण और छोटू दोनों घर से जलावन लाने गया था लेकिन छोटू घर वापस लौट गया और करण घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद उनके परिजनों ने मानिकपुर थाने में अपहरण का आवेदन दिया, बावजूद चार दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल सका जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में सोमवार की अहले सुबह मानिकपुर थाने में पहुंचकर मानिकपुर थाने का घेराव किया और बच्चे की बरामदगी की मांग करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस जान-बूझकर इस मामले में गंभीर नहीं दिख रही है. परिजनों ने कहा कि मेरा बच्चा विगत चार दिन पहले घर से निकला था और गांव के बाजार में एक जगह सबमर्सिबल के पास पानी पीने गया था. पानी पीने के क्रम में उसके पैर से सबमर्सिबल का तार टूट गया था इसके बाद सबमर्सिबल के मालिक द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट की गयी थी. जबकि दूसरा बच्चा उसी समय से गायब है. कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा है. हमलोगों को शक है कि हमारे बच्चे की हत्या कर दी गयी है. ग्रामीणों के अनुरोध पर डॉग स्क्वायड की टीम मंगायी गयी. डॉग स्क्वायड की टीम दिन भर खेत-बाजार में खाक छानती रही लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल सका है. सड़क जाम की सूचना पाते ही एसडीपीओ कृति कमल मानिकपुर पहुंचे जहां सड़क जाम कर रहे लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस संबंध में डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों ने बताया कि दो बच्चे जलावन चुनने गये थे. इसी के क्रम में तीन लोग के द्वारा उसे मारपीट किया गया. जबकि एक बच्चा भाग कर घर आ गया लेकिन करण अभी तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों को शक है कि कहीं हत्या तो नहीं कर दी गयी है तो इसके आलोक में पूर्व में गुमशुदगी की धारा में कांड दर्ज की गयी थी. अब परिजनों को बुलाकर दूसरा आवेदन लिये गये हैं. डॉग स्क्वायड की टीम भी आयी थी लेकिन स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में लगातार तत्पर है और अभी आक्रोशित लोगों से बात किया. जाम हटाने की बात बता रहे हैं. थोड़ी देर में जाम हट जायेगी. हालांकि संवाद प्रेषण तक सुबह 7 बजे से लगी सड़क जाम अब तक नहीं हट पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version