जहानाबाद नगर.
जिले में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर 12 जून को बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह आयोजन डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार संपन्न हुआ. प्रातः 7 बजे कारगिल चौक से अरवल मोड़ तक एक प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें अधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. इसके बाद अब्दुलबारी नगर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला सह श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम अधीक्षक मृत्युंजय कुमार झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में जिले के प्रत्येक पंचायत से आए श्रमिकों ने सहभागिता की. इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रमिकों को बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम और श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. राम बाबू कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोदनगंज द्वारा बिहार भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं की जानकारी दी गयी. अजय बाबू यादव, घोषी से, बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम उन्मूलन के लिए सहयोग की अपील की. संजय कुमार प्रकाश, हुलासगंज से, प्रवासी श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. फरहत शिरीन, मखदुमपुर द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कार्यबल एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना (2011, संशोधित 2024) की जानकारी दी गयी. मृत्युंजय झा ने इ-श्रम कार्ड के लाभों एवं पंजीकरण प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में श्रमिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है