रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के बाजार प्रांगण स्थित नेहालपुर मोड़ के समीप संचालित मनीष हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर लाखों रुपये की समान की चोरी कर ली. इस सिलसिले में दुकान मालिक संजय कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि देर शाम दुकान को बंद कर मैं अपने घर चला गया. सुबह जब मैं दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पिछले दरवाजे के बगल में सेंधमारी कर चार सबमर्सिबल मोटर, पांच बंडल तार सहित कई सामान गायब है तब इसकी सूचना थाने को दी गयी. थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मालूम हो कि इस दुकान में लगभग तीन-चार माह पहले भी दुकान का पिछला गेट का ताला तोड़कर चोरों ने सबमर्सिबल तार सहित कई सामान की चोरी कर ली थी लेकिन अब तक मामले का उद्भेदन नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका नतीजा है कि दोबारा इस दुकान में सेंध मार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शकुराबाद बाजार में इन दिनों चोरी की घटना में इजाफा होने के कारण बाजार के व्यवसायियों में काफी भय का वातावरण बना बना हुआ है. दुकानदार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि बीते दो माह के अंदर शकुराबाद बाजार में आधे दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है. व्यवसायियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है