घोसी. नगर पंचायत के बैरामसराय गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने आर्मी जवान के बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, पीतल-कांसे के बर्तन और कीमती वस्त्र चोरी कर लिया. इस सिलसिले में बैरामसराय गांव निवासी विनेशवर सिंह द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि हम सभी परिवार पटना दानापुर रहते हैं. शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा फोन से सूचना मिली कि आपके घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर मैं अपने परिवार को सूचित किया.उनके द्वारा बताया गया कि घर के अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है. फिर इसकी सूचना घोसी थाने के 112 नंबर वाहन के पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन किया. गृह स्वामी ने पटना से अपने घर आया तो देखा कि घर में एक सूटकेस में रखा मेरी पत्नी व बहू के गले का सोने का चैन, कान की बाली, टौप व हार गायब है. जिसका कीमत करीब आठ लाख रुपये बताया जाता है. इसके अलावा घर में रखा पीतल एवं कांसे का बर्तन एवं कीमती वस्त्र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें