जहानाबाद. सोमवार को शहर में हुई बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा हो गया जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को अस्पताल आने-जाने में भारी परेशानी हुई. अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर उस जगह पर नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है. इसके कारण सदर अस्पताल पीकू वार्ड के फैब्रिकेटेड बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. अस्पताल के गेट से अस्पताल का फैब्रिकेटेड बिल्डिंग कुछ दूर है. गेट से कुछ दूर भीतर जिस जगह पर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, बारिश होने के बाद अक्सर उसी जगह अस्पताल के दवा दुकान के समीप बारिश का पानी जमा हो जाता है. इस जगह पर सतह भी कुछ नीची है. हालांकि उस जगह पर बारिश का पानी निकालने के लिए अंडरग्राउंड एक नाली का निर्माण कराया गया है, बावजूद इसके थोड़ी सी भी बारिश होने पर वहां पानी जमा हो जाता है. बताया जाता है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के समीप निर्माण सामग्री अक्सर पानी निकालने के लिए बनाई गई नाली में चली जाती है,
संबंधित खबर
और खबरें