कलेर. जिले में वर्षों से लंबित मुआवजा मामलों का निबटारा अब तेजी से हो रहा है, जिससे पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिली है. डीएम कुमार गौरव की सक्रियता और संवेदनशीलता का नतीजा है कि जयपुर पंचायत की पूर्व उप मुखिया सोनी देवी के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. सोनी देवी की मृत्यु गैस सिलेंडर फटने की एक दुखद दुर्घटना में हो गयी थी. यह घटना वर्ष 2018 में हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक कोई आवेदन नहीं दिया जा सका. बाद में 2020 में आवेदन प्रस्तुत किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम कुमार गौरव ने विशेष मुख्यालय से बजट की स्वीकृति मंगायी और पांच लाख की सहायता राशि पीड़ित परिजनों को सौंपी. वहीं दूसरी ओर जदयू नेता जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी उषा शर्मा को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. यह पत्र उन्हें उनके सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के तहत दिया गया, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. इस अवसर पर डीडीसी शैलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी दिलीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविन्दा मिश्रा तथा बीडीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे. जिले में पीड़ितों को त्वरित मुआवजा उपलब्ध कराने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की सराहना विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें