जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

एक अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 17, 2025 10:37 PM
an image

जहानाबाद नगर. एक अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा की गयी. बैठक की शुरुआत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी द्वारा स्थापना दिवस से संबंधित प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, पौधारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. डीडीसी ने निर्देश दिया कि 1 अगस्त को अब्दुल बारी नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा, लाइटिंग, सफाई आदि की समुचित व्यवस्था के लिए नज़रत उप समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं डीइओ को निर्देशित किया गया है कि वे इच्छुक प्रतिभागियों से आवेदन प्राप्त कर एक समिति गठित करते हुए कार्यक्रमों का चयन सुनिश्चित करें. स्थापना दिवस पर जहानाबाद पर आधारित रील प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, साथ ही चयन के लिए एक निर्णायक मंडल भी गठित किया जायेगा़ चयनित प्रतिभागियों को स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिले के सभी विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, निबंध इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई हैं. नगर परिषद को सड़कों की साफ-सफाई, फॉगिंग इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं पीएचइडी को पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी प्रखंडों में इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें जिले की उपलब्धियों का प्रदर्शन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जायेगी. जिला जन संपर्क पदाधिकारी को सभी विभागों के सहयोग से जिले की उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य पहल के तहत सिविल सर्जन को 31 जुलाई की संध्या को सदर अस्पताल में विशेष रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क जांच शिविर आयोजित करने और 1 अगस्त को प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने बताया कि वर्ष 1986 में गया जिले से विभाजित होकर अस्तित्व में आया जहानाबाद जिला, मगध क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है. फल्गु, दरधा एवं मोरहर जैसी नदियों से सिंचित यह क्षेत्र कृषि प्रधान है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह जिला राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. स्थापना दिवस न केवल जिले की उपलब्धियों के उत्सव का अवसर है, बल्कि यह नागरिकों को जिले की पहचान, विकास और उनके दायित्वों के प्रति सजग करने का माध्यम भी है. सभी आम नागरिकों से अपील है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर सहभागी बनें और जिले के गौरवशाली इतिहास व वर्तमान की पहचान को साझा करें. बैठक में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमु अमला, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता होमा इरफान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version