Jehanabad: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा बालू घाट से बालू का उठाव करने पर 30 जून को रोक लगा दी थी, जो 15 अक्तूबर तक लगातार जारी रहेगा. 15 अक्तूबर के बाद सभी जगह पर बालू घाट खुल जायेगा. इसके बाद लोगों को सुलभ तरीके से बालू मिलने लगेगा. विदित हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पहले 30 जून से लेकर 30 सितंबर तक नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा देती थी लेकिन इस बार यह रूप 15 अक्टूबर तक लगायी गयी है, जिसकी वजह से अभी लोगों को 15 दिनों तक बालू के सस्ता होने का इंतजार करना पड़ेगा. नदी से बालू का उठाव नहीं होने की वजह से अभी भी लोगों को स्टॉक से ही बालू मिल रहा है, जिसकी वजह से बालू का दाम बाजार में इन दिनों काफी महंगा हो गया है. बालू की कीमत प्रति ट्रैक्टर 4500 रुपया से लेकर 5500 तक मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें