Jehanabad : 15 अक्तूबर के बाद खुल जायेगा बालू घाट, लोगों को मिलेगा फायदा

Jehanabad : जहानाबाद जिला खानदान पदाधिकारी नवेंदु कुमार ने बताया कि एनजीटी द्वारा इस बार 15 अक्टूबर तक नदी से बालू के उठाव पर रोक लगाया गया है. 15 अक्तूबर के बाद ही नदी से बालू का उठाव शुरू होगा.

By Paritosh Shahi | September 30, 2024 8:29 PM
an image

Jehanabad: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा बालू घाट से बालू का उठाव करने पर 30 जून को रोक लगा दी थी, जो 15 अक्तूबर तक लगातार जारी रहेगा. 15 अक्तूबर के बाद सभी जगह पर बालू घाट खुल जायेगा. इसके बाद लोगों को सुलभ तरीके से बालू मिलने लगेगा. विदित हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पहले 30 जून से लेकर 30 सितंबर तक नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा देती थी लेकिन इस बार यह रूप 15 अक्टूबर तक लगायी गयी है, जिसकी वजह से अभी लोगों को 15 दिनों तक बालू के सस्ता होने का इंतजार करना पड़ेगा. नदी से बालू का उठाव नहीं होने की वजह से अभी भी लोगों को स्टॉक से ही बालू मिल रहा है, जिसकी वजह से बालू का दाम बाजार में इन दिनों काफी महंगा हो गया है. बालू की कीमत प्रति ट्रैक्टर 4500 रुपया से लेकर 5500 तक मिल रहा है.

नए सिरे से शुरू की जाएगी बंदोबस्त की प्रक्रिया

जिले में बालू घाट की नीलामी की प्रक्रिया पूरा नहीं हो पायी है. विगत वर्ष खनन विभाग द्वारा कई बार बालू घाट के बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला गया था. दो जगह पर छोड़कर और जगह पर बालू घाट की बंदोबस्त नहीं हो सकी. बालू घाट के बंदोबस्त की प्रक्रिया में कोई भी संवेदक भाग नहीं लिया था. खासकर फल्गु नदी में बालू घाट की बंदोबस्ती का टेंडर 6 बार निकाला गया, लेकिन एक बार भी कोई भी संवेदक टेंडर लेने का इच्छुक नहीं हुआ और निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं ले सका. परिणामस्वरुप जिले में बालू घाट की बंदोबस्त की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

एनजीटी द्वारा इस दौरान बरसात के दिनों में बालू घाट से बालू के उठाव पर रोक लगा दी थी जिसके बाद बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया बिल्कुल बंद हो गई थी. अब 15 अक्टूबर के बाद एनजीटी के निर्देशानुसार बालू घाट खुलेगा इसके बाद जिले में भी नए सिरे से बालू घाटों की बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तब तक लोगों के बाहर से ही बालू पर आश्रित रहना पड़ेगा.

क्या बोले पदाधिकारी

जहानाबाद जिला खानदान पदाधिकारी नवेंदु कुमार ने बताया कि एनजीटी द्वारा इस बार 15 अक्टूबर तक नदी से बालू के उठाव पर रोक लगाया गया है. 15 अक्तूबर के बाद ही नदी से बालू का उठाव शुरू होगा. हालांकि जिले में बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से जिले की नदी से बालू का उठाव नहीं हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से 16 जिलों में हाहाकार, लाखों लोग प्रभावित, कोसी और गंडक को लेकर आया अपडेट

Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version