अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

इस संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात में नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को यह पता लगा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा है़

By AMLESH PRASAD | June 26, 2025 11:17 PM
feature

हुलासगंज. थाना क्षेत्र स्थित बिहटा एवं कंदौल गांव के पास से मुहाने नदी से अवैध बालू के उठाव की सूचना मिलने पर हुलासगंज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बाइस किलोमीटर की दूरी तक पीछा करते हुए हुलासगंज, घोसी एवं मखदुमपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मखदुमपुर में ट्रैक्टर को कब्जा में लिया गया. इस संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात में नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को यह पता लगा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा है़ पुलिस द्वारा घेराबंदी की जाने लगी लेकिन तब तक कारोबारियों को भनक लग चुकी थी. आनन-फानन में चालक बिहटा निवासी लाल बाबू ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. आगे-आगे ट्रैक्टर पीछे पीछे पुलिस वाहन, बिल्कुल फिल्मी अंदाज में भाग दौड़ चालू हो गया. हालांकि पुलिस वाहन जब ओवर टेक करने लगी तो ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन को बगल से टक्कर मारकर रौंदने का दुस्साहस किया. हालांकि बाल-बाल सभी बच गये. इस बीच थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दोषी एवं मखदुमपुर पुलिस को भी मदद के लिए सूचित किया. चुके ट्रैक्टर बेलगाम मखदुमपुर पंहुचने वाली थी. इसके पूर्व रेलवे गुमटी पर फाटक बंद कर दिया गया था. रेलवे फाटक बंद रहने के बावजूद ट्रैक्टर चालक ने फाटक में जबरदस्त ठोकर मारकर निकलने का असफल कोशिश किया. हालांकि फाटक तो क्षतिग्रस्त हुआ ही लेकिन चालक को कब्जे में ले लिया गया है. गिरफ्तार कर चालक को हुलास गंज थाना लाया गया है तथा खनन विभाग के अधिकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version