कलेर. पहलेजा पंचायत अंतर्गत बोधबिगहा गांव के समीप गौरैया स्थान पर सिंचाई के लिए प्राकृतिक जलस्रोत पर जमींदारी बांध को मरम्मत करने की आवश्यकता है. जैसा कि इसके सहारे आधा दर्जन गांवों के किसानों को खरीफ एवं रबी फसलों का उत्पादन इस पर निर्भर करती है. हालांकि यह बांध प्राकृतिक जलस्रोत को भंडारण करने के लिए बनाया गया है परंतु अब इसकी उपयोगिता बढ़ गई है जिस कारण इसे नए सिरे से निर्माण करने की की आवश्यकता है. वर्तमान समय में इसकी गुणवत्ता समाप्त हो चुकी है और इसकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होते जा रही है. अब खेती गृहस्थी का मौसम सर चढ़कर बोलने लगा है. ऐसी अवस्था में इस बांध को मरम्मत कर दिया जाता तो किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है, अन्यथा प्रत्येक साल किसानों को अपने स्तर से जैसे तैसे बांध को मरम्मत कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाते हैं. इस मामले में किसानों ने सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि यहां पर सुलिस गेट की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अधिक पानी जमा होने पर इस पर दबाव नहीं पड़ेगा. वहीं सिंचाई के मुताबिक पानी को स्टोरेज किया जायेगा. ज्ञात हो कि इसके सहारे बोधबिगहा के अतिरिक्त पहलेजा, शिवपुर, मधुश्रवां मठिया के किसान लाभान्वित होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें