श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिये गये सख्त निर्देश

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी कि श्रावण मास 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है तथा इसकी पूर्णिमा नौ अगस्त को है.

By AMLESH PRASAD | July 10, 2025 11:10 PM
an image

जहानाबाद नगर. डीआरसीसी भवन में श्रावणी मेला के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी कि श्रावण मास 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है तथा इसकी पूर्णिमा नौ अगस्त को है. इस दौरान जिले के मखदुमपुर अंचल अंतर्गत वाणावर पर्वत पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं, कांवरियों एवं पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. प्रत्येक सोमवार को सोमवारी मेला तथा पूर्णिमा के दिन विशाल जनसमूह पहुंचता है. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तीन-तीन शिफ्टों में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र तथा दायित्वों की स्पष्ट जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए भीड़ नियंत्रण की कार्रवाई सुनिश्चित करें. बताया गया कि श्रावण मास के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी की आवश्यकता होगी. असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा कांवरियों के साथ लूटपाट, छेड़छाड़ या महिलाओं से अभद्रता जैसी घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, आवागमन मार्ग, मेडिकल सहायता तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. जिला पदाधिकारी ने इन सभी व्यवस्थाओं के समयबद्ध और समन्वित क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया. मेला क्षेत्र में 6 चिकित्सा टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सर्किट हाउस, मंदिर परिसर, हथियाबोर, पार्किंग, पातालगंगा तथा बराबर गुफा के पास कार्यरत रहेंगी. प्राथमिक चिकित्सकों एवं सहायक कर्मियों का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदिर परिसर में फूल, माला, प्रसाद आदि की दुकानें नहीं लगायी जायेंगी. संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, क्यूआरटी टीम, दंगा नियंत्रण वाहन आदि की तैनाती की गयी है. सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट रहने तथा किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, परिवहन, विद्युत, नगर पंचायत एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version