Jehanabad : शराब तस्कर व अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : एसपी

शुक्रवार को ग्राम फ्लेक्स भवन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम बैठक में एसपी विनीत कुमारने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By MINTU KUMAR | July 12, 2025 11:19 PM
feature

जहानाबाद. शुक्रवार को ग्राम फ्लेक्स भवन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम बैठक में एसपी विनीत कुमारने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें. क्राइम बैठक में लंबित आपराधिक कांडों का उद्भेदन कैसे किया जाए. इस पर भी विशेष जोर दिया. एसपी ने हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाएं की गहन समीक्षा की देर रात तक चले घंटों बैठक में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखना को लेकर कई दिशा- निर्देश दिया गया. सावन माह में जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर में बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में जल अर्पण कर पूजा करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसे लेकर विशेष जोर दिया गया. साथ ही आम लोगों सुरक्षा को लेकर अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया है कि जिले में विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाए एवं ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करें. एसपी ने शराब तस्करी एवं अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही अपराधी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने बताया है कि अपराधियों को चिन्हित कर अपराध के रास्ते से किए गए धन अर्जित की संपत्ति का आकलन कर गलत तरीके दौलत अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही थानाध्यक्षों को कहा कि आपराधिक घटना में शामिल होकर गलत धंधा करने वाले अपराधियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करें. एसपी ने विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ धारा 107 एवं बांड डाउन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि विधि-व्यवस्था में कोई खलल पैदा न कर सके. साथ ही आपराधिक मामलों में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने अपराधियों के धर-पकड़ में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कुर्की जब्ती एवं फरार, वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. साथ ही महत्वपूर्ण कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीपीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ 2 संजीव कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह यातायात प्रभारी नवनीत कुमार, साइबर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद कर्ण, नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version