jehanabad education Department: अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे हाइस्कूल के शिक्षक व छात्र,शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

jehanabad education Department: अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में ही हाइस्कूल के शिक्षक एवं छात्र रहेंगे. डीपीओ के निर्देश के बाद हाइस्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम प्रधानाध्यापक द्वारा किया जा रहा है.

By Puspraj Singh | August 3, 2024 12:55 PM
an image

jehanabad education Department: अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में ही हाइस्कूल के शिक्षक एवं छात्र रहेंगे. डीपीओ के निर्देश के बाद हाइस्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम प्रधानाध्यापक द्वारा किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के डीपीओ शुभम शेखर ने सभी प्रधानाध्यापक को दो अगस्त तक हर हाल में विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया था.

शिक्षकों पर रहेगी निगरानी :

विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के बाद अब शिक्षक को बैठ कर गप्पे मारना महंगा पड़ेगा. क्योंकि सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद विद्यालय में हर एक्टिविटी पर नजर प्रधानाध्यापक से लेकर पदाधिकारी के पास रहेगी. विद्यालय में शिक्षक कब आ रहे हैं, कब जा रहे हैं, ड्यूटी आवर में पढ़ाई करा रहे हैं या बैठकर आराम फरमा रहे हैं.

असामजिक तत्वों को पकड़ने में मिलेगी सहूलियत

इन सारी चीजों की सीसीटीवी कैमरा में कैद रहेगी. इसके अलावा विद्यालय में असामाजिक तत्वों का आवागमन न हो, उस पर भी कैमरा से नजर रखी जा सकेगी. विदित हो कि कई ऐसे विद्यालय हैं जहां असामाजिक तत्वों एवं चोरों द्वारा विद्यालय की संपत्ति को चोरी भी कर ली गई है लेकिन अब सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद इस पर अंकुश लग जाएगा और अगर कोई भी विद्यालय में गड़बड़ी करेगा तो कमरे में कैद रहेगी. इसके बाद विभाग एवं पुलिस को भी कार्रवाई करने में काफी सहूलियत मिल पायेगी.

यह भी पढ़ें : बिहार में छठवीं से नौवीं तक के छात्रों को हर माह मिलेगी 5 सौ रुपए छात्रवृति

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों को दो अगस्त तक हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. जिन प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जायेगा, उनका वेतन निकासी पर रोक लगा दी जायेगी.जिसके बाद हाईस्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम प्रधानाध्यापक द्वारा शुरू कर दिया गया है. हाइस्कूल घोसी, गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय समेत कई विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाया भी जा चुका है और विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम तेजी से कराया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version