अरवल. जिले के कुर्था थाना अंतर्गत मद्यनिषेध से संबंधित कांड सं 128/21 में नामजद और लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त रविन्द्र यादव उर्फ शुक्ला यादव ने शुक्रवार को अरवल स्थित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. वर्ष 2021 में दर्ज इस कांड में वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था. लगातार जारी गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बावजूद अभियुक्त कानून से बचता रहा, लेकिन अंततः शुक्रवार को उसने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने और न्यायालय की सख्ती के चलते अभियुक्त ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना. तब जाकर आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया
संबंधित खबर
और खबरें