Jehanabad : डीएम व एसपी ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

श्रावण मास की तृतीय सोमवारी के अवसर पर वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में संभावित विशाल श्रद्धालु भीड़ को देखते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने शनिवार की देर रात्रि मंदिर परिसर एवं आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया.

By MINTU KUMAR | July 27, 2025 9:53 PM
an image

मखदुमपुर. श्रावण मास की तृतीय सोमवारी के अवसर पर वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में संभावित विशाल श्रद्धालु भीड़ को देखते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने शनिवार की देर रात्रि मंदिर परिसर एवं आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा करना एवं यह सुनिश्चित करना था कि सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध हों, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. डीएम ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, रौशनी की व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति तथा बैरिकेडिंग की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त वालंटियर्स, पुलिस बल एवं दंडाधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें. एसपी द्वारा विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की उपस्थिति भी चेक की गई. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात मेडिकल टीम की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा एवं प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था की भी जांच की गयी. डीएम की यह रात्रिकालीन निरीक्षण यात्रा दर्शाती है कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था एवं सुविधा को लेकर अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील है. उनके नेतृत्व में प्रशासनिक तंत्र दिन-रात सक्रिय है, ताकि बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं श्रद्धामय वातावरण उपलब्ध हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version