अरवल. रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत आंकोपुर मोड़ के समीप पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौती गांव निवासी कामेश्वर साब (35 वर्ष) हर दिन की भांति कपड़ा बेचने गांव में जा रहा था. इसी बीच आंकोपुर पर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक की चपेट में आ गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें